Maruti eVX: भारत की सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी ऑल न्यू इलेक्ट्रिक व्हीकल 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस की थी. यह गाड़ी कॉन्सेप्ट फॉर्म में थी जब गाड़ी को शोकेस किया था, मारुति सुजुकी कंपनी ने इस गाड़ी को eVX नाम दिया गया था ऑटो एक्सपो 2025 के आस पास मारुति की यह इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च हो सकती है।
Maruti eVX टोयोटा के साथ डेवलप की जाएगी
यह मारुति सुजुकी की पहली फुली इलेक्ट्रिक गाड़ी होगी जो टोयोटा कंपनी के साथ डेवलप की जाएगी, जब यह मारुति कंपनी की तरफ से लॉन्च की जाएगी तो इस गाड़ी का वर्जन भी होगा, इंडियन कार मार्केट में मारुति सुजुकी कंपनी का यह इम्पोर्टेंट प्रॉडक्ट होगा जो कि इंडियन कार मार्केट में हुंडई क्रेटा EV, महिन्द्रा BE.05 और Citroen eC3 Aircross और MZ ZS EV को कड़ी टक्कर देगी।
डेब्यू अक्टूबर 2024 में होने की उम्मीद है?
इंडियन कार मार्केट में मारुति सुजुकी कंपनी की इस इलेक्ट्रिक गाड़ी का जो डेब्यू है वह अक्टूबर 2024 में होने की उम्मीद है? और रीसेंट रिपोर्ट के अकॉर्डिंग जब हुंडई क्रेटा की इलेक्ट्रिक वर्जन इंडियन कार मार्केट में लॉन्च होगा, तो उसी के आसपास मारुति सुजुकी कंपनी की इलेक्ट्रिक गाड़ी भी लॉन्च की जा सकती है?
रेंज 550 किलोमीटर की हो सकती है?
मारुति सुजुकी कंपनी की तरफ से रिसेंटली जब इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया था, तो उसमें इस गाड़ी की 60kWh की बैटरी फीचर की गई थी, जिसकी रेंज 550 किलोमीटर की है, तो इस गाड़ी के सिमलर बैटरी साइज की जो रियल वर्ल्ड रेंज हैं वो 500 किलोमीटर के आसपास है और जो इस गाड़ी के लोअर ट्रिम होंगे उनमें 48kWh बैटरी पैक दिया जा सकता है जिसकी जो रेंज है वह 400 किलोमीटर तक है।