जब बिजली कट जाने के बाद फोन , लैपटॉप आदि जैसे उपकरणों को चार्ज करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं और यह दिक्कतें ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे जेनरेटर के बारे में बताएंगे जो बिल्कुल आपके बजट के होगा और आप इन्हे घर ला सकते है.
SARRVAD Portable Solar Power Generator S-150 – यह जेनरेटर काफी छोटा और सुडौल है ये बिल्कुल आपके लगे सेट टॉप बॉक्स के आकार का है। इस अत्याधुनिक सोलर पावर जेनरेटर के इस्तेमाल से आप लैपटॉप, टीवी, फोन और पंखा जैसे उपकरणों को पावर सप्लाई किया जा सकता है।
खासियत : यह जेनरेटर 42000mAh 155Wh के साथ आता है यह कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों को पावर सप्लाई कर सकता है इसमें पेट्रोल-डीजल का भी कोई खर्च नहीं है। इसे एक बार फुल चार्ज कर देने पर एक साथ कई फोन, लैपटॉप आदि चार्ज किया जा सकता है इसके अलावा से टैबलेट, लैपटॉप, हॉलिडे लाइट, रेडियो, मिनी फैन, टीवी आदि आराम से चलाया जा सकेगा।
यह आपातकालिन समय में बेहतर पावर सप्लाई करने में सक्षम है। इस डिवाइस के साथ आपको 1 पावर एडॉप्टर और एक कार चार्जर मिलता है। केवल 1.89 किलोग्राम वजह वाला जेनरेटर सूरज की रोशनी में चार्ज किया जा सकता है। इससे बिजली बिल की भी बजट होगी इसकी कीमत की बात करें तो यह आपको मटर 19,000 में मिल जाएगा।