जून के आखिर में हवाई आवागमन करने वाली यात्रियों को फ्लाइट टिकट के लिए अधिक रकम का भुगतान करना पड़ता था। दिल्ली से कई स्थान के लिए यात्रा के लिए 12 से 18000 रुपए टिकट के लिए देना पड़ता था। अब बारिश के सीजन में यात्रियों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है जिसके कारण फ्लाइट टिकट के लिए भी अब आधा दाम लग रहा है।
शुरू किया जा रहा है संचालन
इस बात की जानकारी दी गई है कि रायपुर से प्रयागराज के लिए 16 अगस्त से Flights का संचालन किया जा रहा है। यात्रियों में बढ़ती मांग को देखते हुए विमान का संचालन शुरू करने का फैसला लिया गया है। साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए चौथा एयरोब्रिज शुरू किया जायेगा। साथ ही नई तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है जैसे कि पार्किंग शुल्क भी फास्टटैग से कलेक्ट किया जा रहा है।
हवाई किराए में अब कमी आ रही है। अगर आप कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आसानी से टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। टिकट की बुकिंग ऑनलाईन एयरलाइन की वेबसाइट या ट्रैवल एजेंट के जरिए कर सकते हैं।