भारी बारिश का दिख रहा है असर
संयुक्त अरब अमीरात में हुई भारी बारिश का असर अब तक लोगों के जीवन पर दिख रहा है। उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों के साथ कर्मचारियों को भी आवागमन में दिक्कत हो रही है। यह फैसला स्कूलों पर ही छोड़ गया है कि वह किस तरह से बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं।
बताते चलें कि Sharjah Private Education Authority ने इस बात की घोषणा की है कि एजुकेशनल संस्थान ही यह तय करेंगे कि उन्हें स्कूल में क्लास लेने है या ऑनलाईन क्लास लेना है।
मंगलवार 23 अप्रैल से लेकर गुरुवार 25 अप्रैल तक लेना होगा फैसला
अधिकारियों के द्वारा यह फैसला लिया गया है कि मंगलवार 23 अप्रैल से लेकर गुरुवार 25 अप्रैल तक स्कूलों को यह तय करना होगा। भारी बारिश के कारण लोग काफी परेशान हुए हैं और इसलिए यह फैसला लिया गया है ताकि किसी को भी किसी तरह की परेशानी ना हो। सभी लोगों की सुरक्षा जरूरत है।