सऊदी अरब के नवनियुक्त राजदूत फहद बिन अली अल-मनावर ने मेक्सिको के विदेश मंत्रालय को अपने प्रमाण पत्र (credentials) सौंपे. इसकी जानकारी सऊदी प्रेस एजेंसी (SPA) के द्वारा दी गई. मंगलवार को हुए एक स्वागत समारोह के दौरान, फहद बिन अली अल-मनावर ने अपने दस्तावेज़ राजदूत जोनाथन चैत आउरबाख को सौंपे जो मेक्सिको विदेश मंत्रालय में प्रोटोकॉल निदेशक हैं.
🤝 दोनों देशों के संबंधों पर हुई चर्चा
इस मुलाकात के दौरान, दोनों राजनयिकों ने सऊदी अरब और मेक्सिको के बीच द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और उन्हें और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की.
आपको बता दें कि इसी साल मार्च के महीने में फहद अल-मनावर ने सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के सामने औपचारिक रूप से शपथ ली थी. इस शपथ समारोह में विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान भी मौजूद थे.




