Ola ने #DecemberToRemember प्रोग्राम की शुरुआत की: भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EVs) कंपनी Ola ने अपनी मार्केट को बढ़ाने के लिए एक नए प्रोग्राम को लॉन्च किया है. इस प्रोग्राम का नाम #DecemberToRemember है. 3000 रुपये का कैशबैक: इस प्रोग्राम के तहत आपको Ola इलेक्ट्रिक की S1 मॉडल के लिए हर रेफरल पर 3000 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है.
8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा प्रोग्राम:
ओला के इस रेफरल प्रोग्राम को 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक चलाया जाएगा. Ola Electric ने EndICEAge मिशन को और तेज करने के लिए ‘December to Remember’ अभियान की घोषणा की. इसके तहत, नया S1 X+ अब 20,000 रुपये की छूट के साथ सिर्फ 89,999 रुपये में उपलब्ध होगा.
नवंबर में ओला की सेल:
इस साल नवंबर में कंपनी ने 30 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेचा है, जो अपने आप में पहली बार है. कंपनी ने जब से इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने शुरू किए हैं, तब से लेकर अबतक कंपनी ने 30,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेच दिया है. कंपनी ने नवंबर में अबतक की सबसे ज्यादा सेल्स के आंकड़ें दर्ज किए हैं.
वाहन डाटा के मुताबिक, नवंबर महीने में कंपनी ने 30000 इलेक्ट्रिक स्कूटर का रजिस्ट्रेशन किया है. मौजूदा वक्त में ओला इलेक्ट्रिक की S1 की एक्स शोरूम की कीमत 1,30,000 रुपये है.