ओला उबर की सवारी होगी महंगी
आज हम ओला ( Ola), उबर( Uber) और रैपिडो ( Rapido) को आसान सवारी मानते हैं और अपने आवागमन के लिए इसका हर कोई इस्तेमाल जरूर ही करता है। लेकिन अब इसकी सवारी महंगी होने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार, कर्नाटक सरकार ने इसपर 5 फीसदी सुविधा शुल्क और जीएसटी लगाने का फैसला किया है।
हर राइड पर यह शुल्क लगने का निर्णय लिया गया
बताते चलें कि इसके बाद फटाक से ओला उबर बुक करके अपनी यात्रा को किफायत समझने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कर्नाटक सरकार ने क्षेत्रिय परिवहन प्राधिकरणों को ऐप आधारित हर राइड पर यह शुल्क लगने का निर्णय लिया है।
OUDOA ने इस फैसले पर नाराजगी व्यक्त की
वहीं ओला-उबर ड्राइवर्स एंड ओनर्स एसोसिएशन (OUDOA) ने राज्य सरकार के इस फैसले पर नाराजगी व्यक्त की है। यात्रियों को भी शुल्क बढ़ने से परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ऑटो रिक्शा चालकों और यात्रियों पर इसका बोझ बढ़ जाने से उनकी परेशानी बढ़ जायेगी क्योंकि यात्रा प्रति किलोमीटर सफर 80 पैसा और महंगा हो जाएगा।