नियमों का उल्लंघन पड़ा भारी, बैंकों पर लगा करोड़ों का जुर्माना
Reserve Bank of India (RBI) ने दो बैंकों पर आर्थिक पेनल्टी लगा दी है। यह दो बैंक मुंबई की कोऑपरेटिव बैंक हैं। Zoroastrian Co-operative Bank, Bombay पर आरबीआई के निर्देशों और Co-operative Banks Rules, 1985 की अवहेलना का आरोप लगा है। इस आरोप में बैंक पर ₹1.25 का पेनाल्टी लगाया गया है।
वहीं Bharat Co-operative Bank (Mumbai) पर भी RBI के ‘Income Recognition, Asset Classification, Provisioning और दूसरे Related Matters’ (IRAC norms) के उल्लंघन के आरोप में ₹50.00 लाख का जुर्माना लगाया गया है।
इस बैंक पर भी लगाया गया जुर्माना
आरबीआई ने साफ-साफ कहा है कि बैंकों के लिए बनाए गए नियमों का पालन करना अनिवार्य है। इन नियमों के उल्लंघन पर आरोपी बैंक पर जुर्माना लगाया जाता है। यही कारण है कि Zoroastrian Co-operative Bank पर ₹1.25 का जुर्माना और Bharat Co-operative Bank (Mumbai) पर ₹50.00 लाख का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा नियमों के उल्लंघन मामले में ही Indian Mercantile Co-operative Bank Ltd., Lucknow, Uttar Pradesh पर भी जुर्माना लगाया गया है।