शेख ने दी ईद की मुबारकबाद
दुबई क्राउन प्रिंस Sheikh Hamdan bin Mohammed bin Rashid Al Maktoum ने सोशल मीडिया की तरफ से लोगों को ईद की मुबारकबाद दी है। शेख ने इंस्टाग्राम के जरिए ईद की शुभकामनाएं दी हैं।
सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स को ईद की बधाई देते हुए क्राउन प्रिंस ने एक खूबसूरत वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में पारिवारिक महत्व को दर्शाया गया है जो कि दुबई स्काईलाइन से शुरू किया गया है। इसमें UAE flag और Dubai logo को भी शामिल किया गया है। इसमें शाखाओं पर पिंक फ्लावर्स और चिड़ियों को भी दिखाया गया है। वीडियो में क्राउन प्रिंस के फैमिली के खूबसूरत लम्हें को दिखाया गया है।
की गई खुशियों की कामना
प्रधानमंत्री महामहिम शेख Mohammed bin Rashid Al Maktoum ने भी ट्विटर के माध्यम से ईद की बधाई देते हुए खुशियों की कामना की है।
“Happy new year to the UAE and its people.. Happy new year to our Arab and Islamic nation. Happy new year to the world… May God accept your obedience.. and perpetuate your joys.. and fulfill all your aspirations.”
UAE में ईद के मौके पर मिली है लंबी छुट्टी
संयुक्त अरब अमीरात में ईद के मौके पर कर्मचारियों को लंबी छुट्टी की घोषणा की गई है। मून साइटिंग के हिसाब से कर्मचारियों को 5 से 6 दिन की छुट्टी मिल सकती है। इस दौरान लंबी छुट्टी का फायदा उठाते हुए लोग देश विदेश घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं।
Extending my warm wishes to the UAE leadership, its people & Muslims around the world on the joyous and blessed occasion of Eid Al-Fitr. May it be a peaceful and prosperous time for all.
— Maktoum Bin Mohammed (@MaktoumMohammed) April 20, 2023