कम कीमत में पाएं AC की ठंडक
अगर आप किराए पर रहते हैं या स्टूडेंट हैं तो AC खरीदने से पहले दो बार जरूर सोचना पड़ता होगा। वैसे भी एसी खरीदने के साथ उसके मेंटीनेंस और इंस्टॉलेशन का खर्च भी आता है जिसके कारण कम होते के कारण लोग इसे नहीं खरीद पाते हैं। दरअसल, मार्केट में लोगों की इन परेशानियों का समाधान मौजूद है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
AC का इस तरह उठा सकते हैं आनंद
ऐसी कई वेबसाइट मौजूद हैं जो ग्राहकों को किराए पर AC की सुविधा उपलब्ध कराती हैं। हालांकि हसीना सीमित शहरों तक उपलब्ध है लेकिन फिर भी जहां पर उपलब्ध है वहां के लोग इसका फायदा उठा सकते हैं। दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई और लखनऊ जैसे शहरों में यह सेवा उपलब्ध है। Rentmojo, CityFurnish और FairRent जैसी कंपनियां किराए पर AC की सुविधा देती हैं।
कैसे लगवा सकते हैं किराए का AC?
इसे आप संबंधित कंपनी से कॉल कर अपने घर में लगा सकते हैं। इसके लग जाने के बाद आपको किसी भी चीज की चिंता नहीं करनी है। आपको केवल बिजली बिल देना होगा। मेंटीनेंस और सर्विसिंग की जिम्मेदारी सारी कंपनी की होगी। इसका किराया 3 से 5 हज़ार के बीच आता है।