यातायात को लेकर कई तरह के दिशा निर्देश दिए जाते हैं
संयुक्त अरब अमीरात में यातायात को लेकर कई तरह के दिशा निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधिकारियों के द्वारा समय-समय पर सुरक्षा अभियान चलाकर लोगों को सड़क पर सुरक्षित वाहन चलाने से संबंधित गाइडलाइन दिए जाते हैं। तमाम चेतावनी के बावजूद भी सड़क पर वाहन चालक अपने करामात करते दिख जायेंगे।
अबू धाबी रोड पर इसी तरह का मामला सामने आया है जिसमें एक वाहन चालक को लापरवाही से वाहन चलाते हुए देखा गया है। आरोपी की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस के द्वारा मंगलवार को इस बात की जानकारी दी गई है।
आरोपी कर रहा था टेलगेटिंग
आरोपी को टेलगेटिंग के आरोप में पकड़ा गया है। आरोपी वाहन चालक ओवरटेक करता हुआ भी दिखा जिसके कारण दूसरे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में आरोपी लापरवाही से वाहन चलाता दिखा।
पुलिस के मुताबिक टेलगेटिंग करने वाले वाहन चालक पर Dh400 जुर्माना और 4 ब्लैक पॉइंट दिए जायेंगे। इसके अलावा ओवरटेक करने वाले वाहन चालक पर Dh1,000 का जुर्माना और 6 ब्लैक पॉइंट दिए जायेंगे।