बुधवार 11 दिसंबर को नई दिल्ली स्थित Royal Thai Embassy के द्वारा थाईलैंड के Electronic Visa (E-Visa) facilities को भारत में शुरू करने की जानकारी दी गई है। बताया गया है कि इस वीजा सेवा के लिए यात्री ऑफलाइन भी पेमेंट कर सकते हैं और जल्द ही इस सेवा को शुरू कर दिया जाएगा।
1 जनवरी 2025 से शुरू किया जायेगा थाईलैंड Electronic Visa की सेवा
दूतावास के द्वारा सोशल मीडिया X पर इस बात की जानकारी दी गई है कि थाईलैंड के इलेक्ट्रॉनिक वीजा की सेवा 1 जनवरी 2025 से शुरू कर दी जाएगी। वहीं यह भी कहा गया है कि भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए 60-day visa exemption की सेवा लागू रहेगा।
Visa के लिए कहां से कर सकते हैं आवेदन?
इस बात की जानकारी दी गई है कि E-Visa applications के लिए इच्छुक आवेदकों देश के आधिकारिक वेबसाइट https://www.thaievisa.go.th/ पर जाना होगा। यहां पर आवेदकों के लिए ऑफलाइन पेमेंट की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इस बात का ख्याल रखना होगा कि वीजा शुल्क नॉन रिफंडेबल है और किसी भी सूरत में वापस नहीं किया जाएगा।
https://x.com/ThailandinIndia/status/1866806621545910772?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1866806621545910772%7Ctwgr%5E059deb3d33cd7502b7fa35990104f9bec725c952%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-30406057434182487462.ampproject.net%2F2410292120000%2Fframe.html