पूरी खबर एक नज़र,
- कई सालों तक की पाबंदी का सामना करना पड़ता है
- जो भी व्यक्ति एग्जिट और री एंट्री वीजा पर सऊदी से बाहर गए हैं उनका एक निश्चित समय अवधि के अंदर लौटना जरूरी
कई सालों तक की पाबंदी का सामना करना पड़ता है
सऊदी में प्रवासी कई ऐसी गलती कर देते हैं जिसके कारण उन्हें कई सालों तक की पाबंदी का सामना करना पड़ता है। General Directorate of Passports (Jawazat) जवजात ने इसी बाबत जानकारी देते हुए बताया है कि जो भी व्यक्ति एग्जिट और री एंट्री वीजा पर सऊदी से बाहर गए हैं उन्हें सावधान हो जाना चाहिए।
जवजात ने जानकारी देते हुए साफ कर दिया है कि जो भी व्यक्ति एग्जिट और री एंट्री वीजा पर सऊदी से बाहर गए हैं अगर वह एक निश्चित समय अवधि के अंदर अगर नहीं लौटते हैं तो उस पर 3 साल तक कर एंट्री बैन लगाया जा सकता है।
एक निश्चित समय अवधि के अंदर लौटना जरूरी
यह भी जान लें कि एंट्री बैन की अवधि वीजा की एक्सपायरी डेट से जोड़ी जाती है और यह Hijri कैलेंडर के आधार पर होती है। इसीलिए सभी से अपील की गई है कि जो भी व्यक्ति एग्जिट और री एंट्री वीजा पर सऊदी से बाहर गए हैं उनका एक निश्चित समय अवधि के अंदर लौटना जरूरी है।