सऊदी के पासपोर्ट मंत्रालय ने अपने एक ट्वीट के ज़रिए सऊदी गजट के माध्यम से कहा है कि अब अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के लिए सऊदी अरब छात्रों को परमीशन देगा. इन यात्राओं और परमिशन के लिए आपको सऊदी अरब के Absher प्लैटफ़ॉर्म के ज़रिए आवेदन करना होगा.
इस प्लेटफ़ार्म के ज़रिए विशेष रूप के पर्मिट आवाजाही के लिए छात्रों को जारी किए जाएंगे.जिसके बदौलत प्रवासी सऊदी अरब आ सकेंगे या Saudi Arab में रह रहे प्रवासी या Saudi अरब के नागरिक बाहर जा सकेंगे.
#BREAKING: #SaudiArabia's Directorate General of Passports (Jawazat): Exceptional permit service allows students to travel through "Absher" platform. pic.twitter.com/Bmq4yTwJHR
— Saudi Gazette (@Saudi_Gazette) August 31, 2020
महीनों से बंद पड़े अंतरराष्ट्रीय आवाजाही को सऊदी अरब ने सबसे पहले व्यावसायिक ट्रकों को सड़क माध्यम से प्रवेश करने के लिए अनुमति कुछ ही दिन पहले दिया था, अब सऊदी अरब ने नए फ़ैसले से लोगों में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के चरणबद्ध तरीक़े से तैयारी को लेकर जोड़कर देख रहे हैं हालाँकि पासपोर्ट मंत्रालय ने लगातार इस प्रकार की ख़बरों को ख़ारिज किया है और कहा है कि जब तक अधिकारीक घोषणा न हो तब तक ये चीज़ें एक अफ़वाह ही होंगी.GulfHindi.com