ध्यान रखें कि किस तरह का बैग आपके साथ है
सऊदी यात्रा करते समय यात्रियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह अपने साथ किस तरह का लगेज एयरपोर्ट पर लेकर जा रहे हैं। सऊदी में बैग को लेकर यात्रियों के लिए नियम बनाए गए हैं जिसका पालन करते हुए ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी। इसीलिए सऊदी यात्रा के समय इस बात का ध्यान रखें कि आपके साथ किस तरह का बैग है।
एयरपोर्ट पर इस तरह का बैग नहीं कर जा सकते हैं
बताते चलें कि King Abdulaziz International Airport के द्वारा ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी गई है कि यात्रियों को अपने साथ ऐसे बैग लेकर नहीं आने चाहिए जिन्हें लाने की अनुमति नहीं है।
यात्रियों को अपने साथ ऐसे बैग नहीं लेकर जाने चाहिए जिसे रस्सी से बांधा गया है, जिसे कपड़े में लपेटा गया हो, बेढंगा हो, जिसमें लंबी पट्टियां हो। साथ ही बैग का वजन टिकट के हिसाब से होना चाहिए। कपड़े का बैग नहीं होना चाहिए।