सऊदी सरकार कोरोना काल में प्रवासी कामगारों को लकेर लगातार बड़े फैसले ले रही है। इसी कड़ी में सोमवार को सऊदी सरकार ने इंजीनियरिंग की नौकरियों का स्थानीयकरण कर दिया है। बता दे इस खबर की पुष्टी खुद सऊदी प्रेस एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में ये जानकारी दी है।
बता दे इस मामले पर मानव संसाधन और सामाजिक विकास मंत्रालय के निर्णय के अनुसार, ये फैसला सऊदी बाजार में सभी निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों पर भी लागू होगा जो पाँच या उससे अधिक इंजीनियरिंग पेशेवरों को नियुक्त करते हैं। साथ ही सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया कि 20 प्रतिशत स्थानीयकरण उपाय का उद्देश्य सऊदी अरब में नौकरी के अवसरों की तलाश में स्नातकों को मदद करना है। साथ ही इस बात की जांच करना भी कि हर किसी को उसकी डिग्री के मुताबिक सबसे उपयुक्त काम मिले हैं।
इसका उद्देश्य राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में अपने योगदान को मजबूत करने के लिए निजी क्षेत्र को विकसित करने में मदद करना है। अपने निर्णय के लाभ, विवरण और कार्यान्वयन प्रक्रियाओं को निर्धारित करने वाला मंत्रालय का एक मैनुअल है। व्यवसाय के स्वामी और नौकरी चाहने वाले मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर मैनुअल देख सकते हैं।
एक नजर पूरी खबर
- सऊदी अरब सरकार का बड़ा फैसला
- इंजीनियरिंग की नौकरियां विदेशियों को देने पर लगाई रोक
- साथ ही कई अन्य व्यवसायों के कामगर को भी लिस्ट में किया शामिल
श्रम और सामाजिक विकास मंत्री, अहमद बिन सुलेमान अल-राजही ने, सरकार और पर्यवेक्षी एजेंसियों के साथ सहयोग और साझेदारी में स्थानीयकरण के उपायों के एक भाग के रूप में निर्णय जारी किया, ताकि योग्य रोजगार के अवसर प्राप्त करने के लिए विशिष्ट योग्यता वाले स्नातकों को सक्षम बनाया जा सके। साथ ही सरकार के इस फैसले में अन्य व्यवसायों जो स्थानीयकृत किए गए हैं उनमें दंत चिकित्सा और फार्मेसी शामिल हैं।GulfHindi.com