एक नजर पूरी खबर
- फिलीपींस में दो विस्फोट
- दो अलग-अलग स्थानों पर हुए बम धमाके
- 10 लोगों की मौत एक दर्जन से अधिक सैनिक घायल
मीडिया और सेना के सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक सोमवार को दक्षिणी फिलीपींस के एक रेस्टिव आइलैंड के एक कस्बे में दो विस्फोटक धमाके हुए। ये धमाका इतना जोरदार था कि इसमें मौके पर मौजूद 10 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक सैनिक घायल हो गए।
गौरतलब है कि इन दोनों धमाकों में पहला धमाका दोपहर के आसपास हुआ और दूसरा धमाका उसके ठीक एक घंटे बाद हुआ। धमाके इतने जोरदार थे कि जोलो द्वीप के मुख्य शहर जोलो में एक आतंकी समूह अबू सय्याफ के सैन्य टुकड़ी इसमें गंभीर रूप से घायल हो गई।
वहीं इस मामले पर जारी सैन्य रिपोर्ट के मुताबिक एक बम घर में बनाया गया बम था, जिसे मोटरसाइकिल में लगाया गया था। इस हमले में 17 सैनिक घायल हो गए।
GulfHindi.com