सऊदी में हज को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। Hajj 2025 (1446 AH) पर जा रहे घरेलू तीर्थ यात्रियों के लिए प्राइमरी हज पैकेज को लॉन्च कर दिया गया है। जो भी तीर्थ यात्री इस आप के जून में हज करना चाहते हैं उनके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी गई है।

हज पंजीकरण के बाद की गई पैकेज की घोषणा
बताते चलें कि इस बात की जानकारी दी गई है कि इस बार हज तीर्थ यात्रियों के लिए 4 प्राइमरी हज पैकेज को लॉन्च कर दिया गया है। इस पैकेज की शुरुआत SR10,366 से की जाएगी। ध्यान रहे कि इसमें ट्रांसपोर्टेशन कोस्ट नहीं शामिल किया गया है। वहीं दूसरे पैकेज के लिए तीर्थ यात्रियों को 8,092 Riyals का भुगतान करना होगा।
इसके अलावा तीसरे पैकेज के लिए यात्रियों को SR13,150 का भुगतान करना होगा जिसमें ट्रांसपोर्टेशन कोस्ट नहीं शामिल किया गया है। तीसरे पैकेज के लिए यात्रियों को SR12,537 का भुगतान करना होगा। हज और उमराह मंत्रालय के द्वारा यह कहा गया है कि उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्होंने अभी तक हज नहीं किया है।





