सऊदी जवजात ने दी जानकारी
सऊदी जवजात ने इस बात की जानकारी दी है कि प्रवासी के इकामा का क्या करना चाहिए अगर प्रवासी फाइनल एग्जिट वीजा पर सऊदी को छोड़ रहा है। General Directorate of Passports (Jawazat) ने कहा है कि प्रवासी के इकामा की पूरी जिम्मेदारी नियोक्ता की होती है।
बताते चलें कि अगर कोई प्रवासी फाइनल एग्जिट वीजा पर सऊदी को छोड़ रहा है तो अब उसके इकामा की जिम्मेदारी नियोक्ता की होती है।
इकामा को Passports Department को सौंप देना चाहिए या उसे नष्ट कर देना चाहिए
ऐसी स्थिति में नियोक्ता को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए इकामा को Passports Department को सौंप देना चाहिए या उसे नष्ट कर देना चाहिए। नियोक्ता को हर समाय सचेत रहना चाहिए और पासपोर्ट ऑफिस के द्वारा जारी सभी तरह के नियमों का पालन करना चाहिए।