सऊदी में तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए मक्का के ग्रैंड मस्जिद में नई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। रमजान के दौरान तीर्थ यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। इस दौरान तीर्थ यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसका ख्याल रखने के लिए नई सेवाएं दी जा रही हैं।

छोटे बच्चों की सुविधा के लिए स्पेशलाइज्ड सेंटर
बताते चलें कि यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इस बात का ख्याल रखा जाएगा। ऐसे में जो तीर्थ यात्री अपने छोटे बच्चों के साथ हज या उमरा पर जा रहे हैं उनके लिए Grand Mosque और the Prophet’s Mosque में स्पेशलाइज्ड सेंटर की व्यवस्था की गई है।
इस सेंटर में 1.5 से लेकर 6 साल तक के लड़के और 1.5 से लेकर 9 साल तक की बच्चियों की देखभाल की जाती है। यहां बच्चे खेल सकते हैं। चौबीस घंटे उन्हें एजुकेशनल और एंटरटेनमेंट की सुविधा प्रदान की जाएगी। यहां पर बच्चों के लिए कुरान, इंस्ट्रक्शनल स्टोरीज और क्रिएटिव एक्टिविटी की व्यवस्था की गई है। यह स्पेशल सेंटर Makkah Grand Mosque के प्रांगण में Third Saudi Expansion area में उपलब्ध है।





