नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मिली जानकारी के अनुसार एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है। Vivo Y300i 5G को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह Snapdragon 4 Gen 2 chip से लैस है। जल्द ही इस स्मार्टफोन पर सेल शुरू किया जाएगा।

क्या है इस स्मार्ट फोन के स्पेसिफिकेशन?
बताते चलें कि इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.68-inch HD+ (720×1,608 pixels) LCD display और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 90.34 percent screen-to-body ratio दिया गया है। इसमें 12GB का स्टोरेज दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 50-megapixel CMOS sensor के साथ f/1.8 aperture दिया गया है। सेल्फी और वीडियो के लिए 5 MP कैमरा के साथ f/2.2 aperture भी दिया गया है। 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,500mAh की बैटरी दी गई है।
क्या है इसकी कीमत?
इसकी कीमत की बात करें तो Vivo Y300i 5G की शुरुआती कीमत 18 हज़ार रुपए है। 12GB + 256GB and 12GB + 512GB RAM की कीमत 19 हज़ार है। यह स्मार्टफोन Black Jade, Rime Blue, और Titanium कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।





