अंतरराष्ट्रीय और घरेलू विमान पर सऊदी अरब में अगले आदेश तक रोक लगा दी है उसने साफ़ साफ़ कहा है आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर किसी भी स्थिति में दूसरे विमान सेवा को अभी चालू नहीं किया जाएगा. सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर इस क़दम को एक ज़रूरी कार्य बताया है. यह प्रतिबंध रविवार से ही लागू हो गया.
सऊदी अरब में रेल सेवा बस सेवा टैक्सी सेवा इत्यादि को भी बंद रखा गया है और सरकारी क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को घर से कार्य करने की अनुमति दी गई है. एक TV चैनल के माध्यम से सऊदी अरब के प्रवक्ता ने इस सारी जानकारियां दी.
सऊदी अरब ने रविवार को 24 घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी थी और यह ढील मात्र उन जगहों के लिए थी यहाँ पर कोरोना वायरस की वस्तुस्थिति नगण्य थी वो सारे जगह जो हॉट स्पॉट के रूप में पाए गए थे उन जगहों पर पूर्ण रूप से कर्फ्यू लागू था.
सऊदी अरब में यह भी कहा है सुबह 9 बजे से लेकर शाम पाँच बजे तक कुछ दुकानों को दोबारा खोलने की और उन्हें ये कार्य करने की अनुमति है और यह अनुमति 13 मई तक जारी रहेगी. बताते चलें सऊदी अरब ने आख़िरी चौबीस घंटे में 1223 नए मामले दर्ज किया है और कुल मामलों की संख्या बढ़कर 17,522 हो गये हैं.
GulfHindi.com