विदेश यात्रा के लिए यात्रियों के पास पासपोर्ट का होना जरूरी है। अगर किसी यात्री के पास पासपोर्ट नहीं होता है तो उसे आवागमन की अनुमति नहीं दी जाती है। एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षा अधिकारी ऐसे आरोपियों की जांच करते हैं जो गलत तरीके से देश में एंट्री की कोशिश कर रहे हैं।
मंत्री ने एयरपोर्ट पर की जांच
बताते चलें कि मंत्री ने एयरपोर्ट पर जांच की है। Acting Director General of Passports Maj. Gen. Saleh Al-Murabba ने जेद्दा के King Abdulaziz International Airport पर जांच की है ताकि प्रस्थान प्रक्रिया की जानकारी मिल सके।
अधिकारियों के द्वारा कहा गया है कि ऐसे यात्री जो विदेश से उमराह पर आ रहे हैं उनकी जांच जरूरी है। खास कर रमजान के आखिरी 10 दिनों में जब यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ती है तब जांच करना जरूरी हो जाता है ताकि कोई अवैध तरीके से एंट्री ना कर पाए। फर्जी पासपोर्ट के साथ यात्रा करने वाली यात्रियों को नई तकनीकी इस्तेमाल से गिरफ्तार किया जा रहा है।