रामनगरी अयोध्या में 11 नवंबर को दीपोत्सव के दिन रिकॉर्ड बनने जा रहा है. Ayodhya में लगभग 25 लाख दीये जलाकर छोटी दीवाली का आयोजन किया जाएगा.11 नवंबर सिर्फ राम की पैड़ी के 51 घाटों पर कुल 21 लाख दीये जलेंगे. दीपोत्सव का प्रमुख आयोजन राम की पौड़ी पर होगा जिसमें प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा कैबिनेट के कुछ मंत्री शामिल होगें. सूर्यास्त के बाद राम की पौड़ी मठ में 21 लाख दीपक प्रज्जवलित किए जाएंगे. इसके साथ ही बाकी मठ , मंदिर और अन्य सभी जगहों को मिलाकर कुल 25 लाख के करीब दीये जलाए जाएंगे.
आपके नाम का दिया कैसे जलवाएं –
काशी की तरह ही सरयू नदी की आरती का कार्यक्रम होगा. Ayodhya में वर्ष 2017 दीपोत्सव की शुरूआत हुई थी . इस दीपोत्सव मे अगर आप अपने या अपने परिवार मे किसी के नाम का दीप प्रज्जवलित करवाना चाहते है तो घर बैठे दीये जलवा सकते हैं. इसके लिए आपको आपके फोन मे ‘होली अयोध्या’ नाम की ऐप डाउनलोड करनी होगी जोकि एंड्रायड और आईओएस प्लेटफॉर्म दोनों पर आसानी से मिल जाएगी. इस ऐप पर आप 101 रुपये पेमेंट करके अपने नाम का दीया जलवा सकते हैं. वहीं, अगर आपको 11 दीये जलवाने है तो 251 रुपये, 21 के लिए 501 रुपये और 51 दीयों के लिए 1,100 रुपये ऑनलाइन ही पेमेंट करनी होंगी.
Ayodhya दीपोत्सव की कार्यक्रम सूची –
भगवान श्रीराम के अयोध्या आगमन को प्रतीकात्मक रूप से दर्शाते हुए मनोहर शोभा यात्रा साकेत से सुबह 10 बजे शुरू होगी. इस यात्रा में पर्यटन विभाग की 7 झांकियां , रामायण के 7 काण्डों पर और सूचना विभाग की 11 झांकियां शामिल होगीं. यह यात्रा दोपहर 2 बजे रामकथा पार्क पहुंचेगी.
दोपहर 3 से 3.10 बजे तक प्रदेश राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम और कैबिनेट के सदस्य रामकथा पार्क पहुंचेंगे और झांकियों को देखेंगे.
दोपहर 3.10 से 3.20 बजे भगवान श्रीराम-सीता व लक्ष्मण के कलाकर हेलीकॉप्टर से राम कथा पार्क स्थित हैलीपैड पर कृत्रिम पुष्पक विमान से पहुंचेंगे और भरत मिलाप होगा.
दोपहर 3.35 से 3.42 बजे उत्तर प्रदेश राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी श्री राम जानकी का पूजन/आरती व श्रीराम का विशिष्ट राज्याभिषेक करेंगे.
शाम 3.42 से 3.44 बजे राज्यपाल और सीएम रामकथा पार्क में दीपोत्सव पर बनी कॉफी टेबल बुक का विमोचन करेगें.
दोपहर 3.44 से 3.47 बजे यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री का संबोधन होगा.
दोपहर 3.47 से 3.55 बजे दोनों डिप्टी सीएम का संबोधन होगा.
शाम 5.20 से 5.40 बजे राम की पौड़ी के नये घाट पर सरयू नदी की आरती का आयोजन होगा.
शाम 5.45 से 6.30 बजे राम की पौड़ी पर 21 लाख दीपों का एक साथ प्रज्जवलित कर विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा. अयोध्या नगर अलग – अलग जगहों पर 7 लाख दीप प्रज्जवलित कियें जाएगें.