कंपनियों के लिए हायरिंग की प्रक्रिया को आसान
दुबई में कंपनियों के लिए हायरिंग की प्रक्रिया को आसान बना दिया गया है। यूएई सरकार के द्वारा नया ‘Work Bundle’ की घोषणा की गई है जिसकी मदद से वर्क परमिट और रेजिडेंसी वीजा का काम काफी कम समय में हो जायेगा। इसके आने के बाद परमिट जारी करने के वर्किंग टाइम 30 दिन से घटाकर केवल 5 दिन ही कर दिया जाएगा।
यानी कि पहले जो काम 30 दिन में होता था वह अब केवल 5 दिन में ही पूरा कर दिया जाएगा।
6 मार्च को ही शुरू की गई है पहल
बताते चलें कि इस पहल को 6 मार्च को ही शुरू कर दिया गया है। इसकी मदद से विदेशी कर्मचारियों को हायर करना काफी आसान हो जाएगा। यह वर्क बंडल दुबई में ‘Invest in Dubai’ platform के जरिए उपलब्ध है। साथ ही आने वाले महीनों में यह पूरे यूएई में लागू कर दिया जाएगा।
Work Bundle ऐप के जरिए किन सेवाओं को प्रदान किया जायेगा?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि वर्क बंडल के द्वारा कई तरह की सुविधाएं प्रदान की जायेंगी। जैसे कि वर्क परमिट और रेजिडेंसी जारी करना। मेडिकल फ़िटनेस टेस्ट, वर्क परमिट और residency रिन्यूअल, आईडी जारी करने के लिए Fingerprinting और वर्क परमिट और रेजिडेंसी कैंसिल करना।