लगातार अरब देशों में वैक्सीनेशन के कार्यक्रम के बावजूद खुद ना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं खासकर संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब के साथ-साथ ओमान में बढ़ते मामले बड़े चिंता के सबब बन रहे हैं.
जितनी तेजी से संक्रमण दोबारा से इन देशों में बढ़ रहा है उतनी ही ज्यादा बेचैनी प्रवासियों को हो रही है खासकर से भारतीय प्रवासियों को. संक्रमण बढ़ने की वजह से सऊदी अरब और कुवैत जैसे देशों में भारतीय प्रवासियों को सीधी एंट्री नहीं है जिसके वजह से वह कभी नेपाल के रास्ते तो कभी ओमान के रास्ते इन देशों में प्रवेश कर रहे हैं.
एकाएक दुबई से ओमान के लिए अधिकांश फ्लाइट कल रद्द कर दी गई हालांकि इसके पीछे के कारण को अब तक जाहिर नहीं किया गया है पर कुछ लोगों का मानना है कि यह कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के वजह से एकाएक लिया हुआ कदम है.
ओमान, दुबई की Maximum Flight कैन्सल, अभी तक कोई कारण नही बताया गया, ताज़ा खबर
ओमान, दुबई की Maximum Flight कैन्सल, अभी तक कोई कारण नही बताया गया, ताज़ा खबर
अगर ओमान के रास्तों पर किसी भी प्रकार की पाबंदी लगती है तो जिस प्रकार से दुबई में भारी संख्या में भारतीय प्रवासी सऊदी अरब आने के लिहाज से फंस गए थे उसी प्रकार उनके रास्ते में भी प्रवासी फंस जाएंगे.
जहां तक रही तो अब तक भारत से सऊदी अरब के फ्लाइट को शुरू करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं भारत में इस वक्त चुनावी रैलियां जोरों पर है और कोरोनावायरस संक्रमण के नियम ताक पर रख दिए गए हैं. वही स्लाइड नहीं खोलने का मुख्य कारण कोरोनावायरस ही बताया जा रहा है, दोनों सिचुएशन को कंपेयर करें तो विरोधाभासी कन्फ्यूजन आपको नजर आएंगे.
भारतीय प्रवासी काफी लंबे समय से सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से अपने मंत्रालय को दरख्वास्त कर रहे हैं कि सऊदी अरब के लिए सीधी फ्लाइट सेवाओं को शुरू की जाए अब सवाल उनके अस्तित्व का है क्योंकि अब उनके पास ना ही काम है और ना ही बचे हुए पैसे जिनसे उनका जीवन आगे बढ़े.