जी का जंजाल बना ₹1.5 crore का प्राइज जीतना
एक फैंटेसी ऐप पर टीम बनाकर गेम खेलने वाले पुणे पुलिस सब इंस्पेक्टर ने ₹1.5 crore का प्राइज जीत लिया था। लेकिन अब यही प्राइज उनके लिए जी का जंजाल बन गया है। यह बताया गया है कि सब इंस्पेक्टर को अब सस्पेंड कर दिया गया है। Somnath नामक पुणे के एक सब इंस्पेक्टर ने ऑनलाइन गेम के दौरान ₹1.5 crore का प्राइज जीत लिया था।
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस बात का पता चलते ही सीनियर अधिकारियों ने सब इंस्पेक्टर पर जांच बैठा दी। सब इंस्पेक्टर और इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह पिछले कई महीनो से टीम बनाकर गेम खेल रहे हैं।
पुलिस यूनिफॉर्म में मीडिया इंटरव्यू पर मचा बवाल
अधिकारियों का कहना है कि करोड़ों की लॉटरी जीतने के बाद Somnath Zende ने पुलिस यूनिफॉर्म में ही मीडिया इंटरव्यू दे दिया था। इस कारण पुलिस डिपार्टमेंट की नकारात्मक छवि लोगों के सामने गई। इसके अलावा यह भी कहा गया कि उन्होंने पहले से ऐसी किसी भी काम की अनुमति नहीं ली थी जिससे उन्हें इनकम हो। सीनियर अधिकारियों ने कहा है कि इसी के आधार पर उन्हें सस्पेंड किया गया है।
What nonsense !!!
PSI Somnath Zende from Pune got suspended from his duty for playing dream11.
Meanwhile some of our respected cricketers are doing ads for dream11, nothing happens to them.
Why this discrimination ?It seems it's legal to encourage people to get involved in… pic.twitter.com/Luyt1ajm3P
— Abhay 👔 (@Xavviieerrrrrr) October 19, 2023