पिछले साल सर्दियों में कानपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंडिंग होने में काफ़ी समस्या आ रही थी । घने कोहरे के कारण कानपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड नहीं होसकती थी ।जिस के चलते यात्रियो को काफ़ी समस्या का सामना करना पड़ता था । लेकिन अब इस बार की सर्दी में ऐसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इस बार एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) का ट्रायल पूरा कर चुके हैं,जो सफल रहा।
सर्दियों की शुरुआत के साथ ही कानपुर आने वाली फ्लाइट का शेड्यूल भी जल्द बदलने वाला है।दरअसल, दिन छोटे होने के चलते फ्लाइट की टाइमिंग में बदलावकर दिया जाता है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक जल्द ही फ्लाइट का शेड्यूल चार्ट बदला जाएगा।
कानपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल से अगले 2 महीने में चार और फ्लाइटों की सौगात मिल सकती है। इंडिगो के अलावा दो और विमान कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और अहमदाबाद की नई सेवाएं शुरू करने की गुजारिश की है
उड्डयन मंत्रालय ने इन फ्लाइटों का शेड्यूल तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अफसरों का दावा है कि सब कुछ ठीक रहा तो ये सेवाएं जल्द शुरू हो जाएंगी।पहला मौका होगा, जब कानपुर से एक दिन में सात फ्लाइटें उड़ेंगी। दिल्ली की सुबह और शाम फ्लाइटें हो जाएंगी क्योंकि दिल्ली, मुंबई, बंगलुरु की फ्लाइटेंनियमित उड़ रही हैं।
एयरपोर्ट डायरेक्टर संजय कुमार के मुताबिक रनवे पर आईएलएस का सफल ट्रायल किया जा चुका है। दिल्ली, मुंबई एयरपोर्ट की तरह ही घने कोहरे और रात मेंभी 300 मीटर से कम विजिबिल्टी में भी फ्लाइट लैंड हो सकेंगी। फ्लाइट टेकऑफ भी हो सकेंगी।