आज सुबह जयपुर एयरपोर्ट से दुबई के लिए रवाना होने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में तकनीकी खराब हो गई. यह घटना आज सुबह तकरीबन 6 बजकर 5 मिनट के आसपास की है. जब फ्लाइट नंबर आई एक्स-195 दुबई के लिए रवाना होने वाली थी तभी फ्लाइट में तकनीकी खराबी हो गई. तमाम यात्रियों की बोर्डिंग पूरी होने के बाद फ्लाइट टैक्सी वे तक पहुंच गई थी. उसी दौरान यात्रियों में डडकंप मच गया इसके बाद फ्लाइट वापस टर्मिनल पर आ गई.
130 यात्री एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट से जयपुर से दिल्ली के लिए जा रहे थे. फ्लाइट के वापस लौटने के बाद सभी यात्री फ्लाइट के अंदर ही बैठे हुए थे. करीब 4 घंटे तक प्लेन को ठीक करने की कोशिश की गई, लेकिन इसके बावजूद प्लेन सही नहीं हुआ. इस दौरान यात्री प्लेन के अंदर ही बैठे रहे. जब प्लेन ठीक नहीं हुआ तो एयरलाइन ने फ्लाइट कैंसिल करने का फैसला किया. यात्रियों को आने वाले दिनों में टिकट कराने पर रिफंड का विकल्प दिया गया है.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कॉकपिट से जुड़ी थी टेक्निकल खराबी थी, जिसके बाद फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी. टेकऑफ से पहले पायलट ने कॉकपिट की गड़बड़ी महसूस की गई थी. इसके बाद रनवे एरिया से पायलट ने प्लेन को फिर से एप्रन में पहुंचाया. इसके बाद उन्होंने इंजीनियर की मदद से लगभग 4 घंटे तक तकनीकी खामी को ठीक करने का प्रयास किया. लेकिन जब तकनीकी खराबी का समाधान नहीं निकल पाया तो आखिर में फ्लाइट को रद्द करने का फैसला किया गया. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने तमाम पैसेंजर्स को रिफंड देने का फैसला किया है.




