सोशल मीडिया पर रील्स बनाना पड़ा महंगा
आज के समय में शायद ही कोई ऐसा होगा जो सोशल मीडिया पर रील्स नहीं बनाता होगा। लेकिन रील बनाने के समय इस बात का ख्याल रखना होगा कि किस समय उसे बनाया जा रहा है। हाल ही में Operation theatre में रील बनाने के आरोप में तीन नर्सों को सस्पेंड कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार तीनों नर्स Dau Kalyan Singh PG Institute and Research Centre, Raipur में काम करती थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तीनों daily wage staff के तौर पर काम करती थीं। इन्होंने जो रील बनाई थी वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई लेकिन उसके कारण उनकी नौकरी चली गई।
क्या कहता है कानून?
बताते चलें कि कानून के अनुसार ऑपरेशन थिएटर के अंदर फोटो लेने और वीडियो बनाने पर पाबंदी है। तीनों नर्सों ने यह वीडियो 5 फरवरी को शूट किया था जो की वायरल हो गया। जानकारों के मुताबिक एक सीनियर नर्स ने इन्हें वीडियो बनाने से मना किया था जिसके साथ इन लोगों ने बदसलूकी भी की थी। वीडियो वायरल होने के बाद शिकायत दर्ज कराई गई और फिर उन्हें टर्मिनेट कर दिया गया था।