1 March से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा यह मंदिर
संयुक्त अरब अमीरात में बने पहले हिंदू मंदिर को आम जनता के लिए 1 मार्च से खोल दिया जाएगा। 1 मार्च से लोग सुबह 9:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक मंदिर में दर्शन कर सकेंगे। इस बात का ख्याल रखना होगा कि प्रत्येक सोमवार को विजिटर के लिए मंदिर को बंद रखा जाएगा।
बताते चले की 15 फरवरी से लेकर 29 फरवरी तक पंजीकृत या VIP guests को ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति थी। लेकिन अब 1 मिनट से आम जनता के लिए इस मंदिर को खोल दिया जाएगा। इस मंदिर में Lord Ram, Lord Shiv, Lord Jagannath, Lord Krishna, Lord Swaminarayan, Tirupati Balaji और Lord Ayappa की मूर्ति है।
अबू सलेम में स्थित है यह BAPS Hindu Mandir
बताते चलें कि यह BAPS Hindu Mandir अबू धाबी में यूएई सरकार के द्वारा डोनेट किए गए जमीन पर बनाया गया है। Dubai-Abu Dhabi Sheikh Zayed Highway के पास Abu Mureikhah में यह मंदिर Bochasanwasi Shri Akshar Purushottam Swaminarayan Sanstha (BAPS) Swaminarayan Sanstha के द्वारा 27 एकर में बनाया गया है।