Top 3 Company of Indian Car Market: भारत में पिछले महीने यानी कि सितंबर 2023 में टोटल 3,32,248 गाड़ियों की बिक्री हुई है, जितनी भी कंपनियां भारत में शामिल है उन सब की और अगर इसे साल-दर-साल (YoY) तुलना करें, तो सितंबर 2022 में टोटल 2,79,137 यूनिट की बिक्री हुई थी और इस आर्टिकल में भारत की टॉप 3 फेमस कंपनी के बारे में बताया गया है।
Top 3 Company of India: मारुति, हुंडई और टाटा मोटर है शामिल!
सबसे पहले मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड कंपनी की सितंबर 2023 में कुल 1,39,640 गाड़ियां बिकी है, अगर सितंबर 2023 में कंपनी का मार्केट शेयर देखें, तो वह 42.03% है और इसके साथ ही इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड कंपनी है, इस कंपनी के सितंबर 2023 में टोटल 49,625 गाड़ियां बिकी है, कंपनी का मार्केट शेयर 14.94% है।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टाटा मोटर्स लिमिटेड कंपनी है, इस कंपनी के सितंबर 2023 वाले महीने में टोटल 38,984 गाड़ियों की बिक्री हुई है और कंपनी का मार्केट शेयर 11.73% है सितंबर 2023 वाले महीने में और अगर इसे सितंबर 2022 वाले महीने से तुलना करें, तो सितंबर 2022 वाले महीने में कंपनी का मार्केट शेयर 13.70% था।