टॉल फ्री नंबर से दर्ज कराई जा सकती है कंप्लेन
संयुक्त अरब अमीरात में लेबर कंप्लेन के अनुसार एक नई जानकारी दी गई है। Ministry of Human Resources and Emiratisation (MOHRE) के द्वारा सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी गई है कि एक टॉल फ्री नंबर की मदद से लेबर कंप्लेन दर्ज कराई जा सकती है।
इसके अलावा ‘MOHRE’ app और MOHRE’s WhatsApp account – 600590000 पर ऑनलाईन शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।
किस नंबर पर दर्ज करा सकते हैं कंप्लेन?
इस बात की जानकारी दी गई है कि Labour Claims and Advisory call centre में toll-free number 800 84 पर लेबर कंप्लेन दर्ज कर सकते हैं और कानूनी सुझाव भी ले सकते हैं। ध्यान रहे कि यह नया टोल फ्री नंबर है जिस पर कामगार या नियोक्ता अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। यह टॉल फ्री नंबर Arabic, English, और Urdu में उपलब्ध होगा।
क्या होगी कॉल सेंटर की टाइमिंग?
कॉल सेंटर की टाइमिंग की बात करें तो सोमवार से शनिवार के बीच 8am से लेकर 8pm तक शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। रविवार को यह बंद रहेगा।
केस दर्ज करने से पहले कुछ बातों का ख्याल रखें
अगर आप लेबर कंप्लेन दर्ज कराना चाहते हैं तो कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है। जैसे कि अगर आपको किसी बात को लेकर शिकायत है तो उसे जल्द से जल्द दर्ज़ कराएं। शिकायत के दौरान आप दूसरे नियोक्ता के साथ काम कर सकते हैं। UAE Labour Law के Article 55 के अनुसार कंप्लेन फाईल करने के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लगेगा।