रमजान का महीना चल रहा है और ऐसे में अलग अलग स्थानों में संयुक्त तौर पर इफ्तार की व्यवस्था की जाती है। शारजाह में Al Sajaa Industrial Area में अक्सर इस तरह का आयोजन किया जाता है। इस सप्ताह UAE chapter of Motta Global के सदस्यों के द्वारा 1,000 blue-collar workers के लिए संयुक्त इफ्तार की व्यवस्था की गई।
यूएई चैप्टर में हैं अभी 146 bald Keralites
बताते चलें कि यूएई चैप्टर में अभी फिलहाल 146 bald Keralites हैं जिनके द्वारा इस इफ्तार का आयोजन किया गया है। दुबई बेस्ड non-profit organisation Model Service Society (MSS) के द्वारा इसका आयोजन किया गया है।
कामगार जो अपने घर से दूर रहते हैं उनके लिए यह सुविधा भावनात्मक रूप से बेहद अहम है। यह सारे कामगार अपने घर से दूर रहते हैं रमजान में फास्ट करते हैं। अगर उन्हें घर से बाहर घर जैसा माहौल मिलता है तो उनके लिए बेहद ही राहत की बात होती है। रमजान में यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि उन्हें प्रेम भरा माहौल मिले और वो सुरक्षित रहें।