संयुक्त अरब अमीरात एक व्यक्ति को ईमानदारी के लिए नवाजा गया है। अक्सर इस तरह की खबरें सामने आई हैं कि लोग अपनी कीमती सामान बाहर रखकर भूल जाते हैं। इसके अलावा लोगों से कई बार कहीं सामान गिर भी जाता है। ऐसे में वह सामान मिलता है उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वह तुरंत इसको पुलिस से शेयर करें।

दुबई अधिकारियों ने किया सम्मानित
दुबई में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति को भूले हुए सामान को लौटाने के लिए सम्मानित किया गया है। Al Faqaa Police स्टेशन के जूरिडिक्शन में यह घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार Al Blooshi नामक व्यक्ति को पैसे और पासपोर्ट मिला था।
पैसे और पासपोर्ट मिलने के बाद उन्होंने तुरंत उसे अधिकारियों को लौटाने का फैसला लिया। उनके इस ईमानदारी के लिए Brigadier Al Khaili ने सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन से सम्मानित किया है। लोगों को इस तरह की स्थिति में सामने आना चाहिए और अपनी ईमानदारी दिखानी चाहिए। इससे पहले भी दो नागरिकों को सम्मानित किया गया है।




