कोरोना वायरस के 991 संक्रमित दर्ज़ किए गए
संयुक्त अरब अमीरात में गुरुवार को कोरोना वायरस के 991 संक्रमित दर्ज़ किए गये हैं। वहीँ 1,576 मरीज़ ठीक हुए हैं और 3 मरीज़ों की मृत्यु हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार यह आंकड़ें पेश किए हैं।
नियमों का पालन होगा जरुरी
बताते चलें कि अबू धाबी, शारजाह और दुबई में नए नियम लागु किए गए हैं। सभी को नियमों का पालन करना जरुरी है। हालाँकि कोरोना संक्रमण में कमी देखी गई है लेकिन नियमों का पालन करना जरुरी होगा।
UAE : सभी के लिए नए निर्देश दिए गए, नेगेटिव PCR test result प्रस्तुत करना होगा,कई नियम जारी https://t.co/Ibxsx2WCUX
— GulfHindi.com (@gulfhindinews) August 26, 2021