किराया दोगुना हो सकता है
भारत और संयुक्त अरब अमीरात आवागमन की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह बात ध्यान में रखें कि किराया दोगुना होने वाला है। अभी फिलहाल दशहरा और दिवाली आने वाली है जिसमें करीब 1 सप्ताह की छुट्टी मिलेगी।
आ रहे हैं त्योहार और लोगों ने कर ली है यात्रा की प्लानिंग
मिली जानकारी के अनुसार लोगों ने होटल की बुकिंग अक्टूबर तक की करवा रखी है। UAE-India routes पर यात्रियों की संख्या बढ़ने वाली है लेकिन विमानों की संख्या बढ़ाने की कोई प्लानिंग ना होने की वजह से किराए में दोगुनी बढ़ोतरी हो सकती है।
अभी से बुकिंग शुरू
लोगों में अभी से बुकिंग शुरू कर दी है और अगर कोई बुकिंग में लेट से करता है तो संभव है कि उसे बेहतर डील नहीं मिल पाएगी और आधा किराया चुकाना पड़ेगा। जनरली मुंबई और दिल्ली के लिए Dh1,000-Dh1,200 के बिच किराया लगता है जो
अक्टूबर में Dh2,000 तक पहुंच सकता है।