यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर
ओमान और संयुक्त अरब अमीरात के बीच यात्रा करने वाली यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। मिली जानकारी के अनुसार ओमान के नेशनल ट्रांसपोर्ट कंपनी के द्वारा यह बताया गया है कि संयुक्त अरब अमीरात के लिए बस सेवाओं को जल्द ही शुरू किया जाएगा। बताया गया है कि यह सेवा 1 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।
कंपनी ने social media platform X की मदद से इस बात की जानकारी दी है कि जल्द ही संयुक्त अरब अमीरात और ओमान के बीच बस सेवाओं को शुरू कर दिया जाएगा।
कई यात्रियों को मिलेगा राहत
साहिल तरफ अमीरात और ओमान के बीच यात्रा करने वाले कई लोगों को इससे राहत मिलेगी। खासकर बिजनेस मैन को जो अक्सर बिजनेस के सिलसिले में आवागमन करते हैं। यात्रियों का कहना है कि है अधिक कीमत के कारण आवागमन में उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
बस से कर सकेंगे यात्रा
UAE capital, Abu Dhabi, और Al Ain के बीच यात्री बस सेवाओं से यात्रा कर सकेंगे। Muscat से Abu Dhabi के लिए वन वे शुल्क OMR11.5 (Dh109) होगा। वहीं इस दौरान यात्री 23 kilograms का वजन अपने साथ ले जा सकते हैं। वहीं 7 किलों का हैंड बैगेज भी अपने साथ लेकर जा सकते हैं।