संयुक्त अरब अमीरात में residence विजा होल्डर्स के लिए 1 नवंबर से कई नियमों को लागू कर दिया जाएगा। नियमों में बदलाव के बाद प्रवासियों को कई तरह की सुविधा मिलने वाली है। इस बात की जानकारी दी गई है कि दुबई में रहने वाले प्रवासी जिन्होंने अपनी फैमिली या घरेलू कामगारों को स्पॉन्सर किया है उन्हें शर्तों के आधार पर कुछ खास सुविधाएं दी जायेंगी।
‘The Ideal Face’ पहल की घोषणा की गई है
बताते चलें कि General Directorate of Residency and Foreigners Affairs के द्वारा ‘The Ideal Face’ पहल की घोषणा की गई है। इस बात का ख्याल रखना होगा कि यह सारी सुविधाएं शर्तों के आधार पर ही प्रदान की जाएंगी। उस व्यक्ति का यूएई नागरिक या प्रवासी होना जरूरी है। वह दुबई में काम से कम 10 सालों से रह रहे हो।
उसे व्यक्ति ने ऐसे व्यक्ति को स्पॉन्सर किया है जिसने पिछले 10 सालों में किसी भी तरह का रेजिडेंसी उल्लंघन नहीं किया हो। इसके अलावा स्पॉन्सर पर भी किसी तरह के उल्लंघन नहीं होना चाहिए। उन्हें digital Ideal Face Certificate प्रदान किया जाएगा। उन्हें प्रीमियम कॉल सर्विस, स्पेशल सर्विस और एल्डरली केयर सर्विस दी जाएगी। इसकी शुरुवात 1 नवंबर से होने वाली है और आगे भी कई सेवाएं जोड़ी जाएंगी।