Visa on Arrival service for Indians संयुक्त अरब अमीरात में भारतीयों के लिए वीजा ऑन अराइवल की सेवा में विस्तार किया गया है। पहले यह सेवा केवल चुनिंदा लोगों के लिए ही उपलब्ध है लेकिन अब लिमिट को बढ़ाया गया है। यानी कि अब ज्यादा से ज्यादा लोग इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे। Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Port Security (ICP) के द्वारा इस बात की घोषणा की गई है।
किन नियमों में किया गया है बदलाव?
पहले visa on arrival की सेवा केवल उन्हीं भारतीय प्रवासियों को मिलते थे जिनके पास American visa या Green Card है या फिर EU या UK का रेजिडेंसी परमिट है। लेकिन अब इस लिमिट को विस्तार दिया गया है। अब यह सेवा उन लोगों को भी दी जाएगी जिन भारतीय के पास EU, US, और UK का टूरिस्ट वीजा है।
लेकिन इसके लिए ध्यान रखना होगा कि वीजा, परमिट और पासपोर्ट की वैधता कम से कम 6 महीने की होनी चाहिए। वीजा ऑन अराइवल की सेवा 14 दिन की वैधता के साथ आता है। इसे आगे 14 दिन के लिए बढ़ाया जा सकता है। वहीं इसके अलावा 60 दिन का भी ड्यूरेशन होता है।