स्प्रिंग ब्रेक को लेकर जारी किया गया अपडेट
संयुक्त अरब अमीरात में स्प्रिंग ब्रेक को लेकर अपडेट जारी किया गया है। करेंट एकेडमिक सेशन के लिए जारी किए गए यूएई स्कूल कैलेंडर के अनुसार स्कूलों में 25 मार्च से तीन सप्ताह वाला स्प्रिंग ब्रेक मिलने वाला है। इसी ब्रेक के बीच Ramadan और Eid Al Fitr भी पड़ने वाला है।
बताते चलें कि यह ब्रेक 14 अप्रैल तक पड़ने वाला है। स्कूलों को फिर से 15 अप्रैल से शुरू कर दिया जाएगा।
(KHDA) ने भी जारी किया है अलर्ट
पहले भी Knowledge and Human Development Authority (KHDA) ने अपने वेबसाईट पर इस बात की जानकारी दी है कि दुबई प्राइवेट स्कूल में क्लासेज को फिर से 15 अप्रैल से शुरू किया जायेगा। ऐसा माना जा रहा है कि इस साल रमजान 11 या 12 मार्च को पड़ने वाला है। वहीं Eid Al Fitr holidays की बात करें तो यह 8 या 9 अप्रैल को शुरू होने वाली हैं। ईद को लेकर अभी छुट्टी की पुष्टि नहीं की गई है।