पूरी खबर एक नजर,
- सड़क के बीच में रुकना खतरनाक
- वीडियो जारी कर चेतावनी दी गई
बीच में रुकना खतरनाक
सड़क के बीच में रुकना खतरनाक हो सकता है। वाहन चालकों को इस बाबत कई तरह की चेतावनी दी जाती है। हाल ही में आबू धाबी पुलिस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि रोड के बीच में रुकना कितना खतरनाक हो सकता है।
कई कारों में हुई टक्कर
वीडियो में देखा गया कि धीरे-धीरे कार आकर बीच में रुक गई और एक वैन आकर उससे टकरा गई। जिसके तीसरी और चौथी कार भी आकर वहां टकरा गई।
बताते चलें कि Abu Dhabi Police Directorate of Traffic and Patrols ने चेतावनी दी है कि किसी भी कीमत पर सड़क के बीच में वाहन न रोकें। वाहन चलाते समय किसी से फोन पर बात न करें, फोटो न लें और न ही यात्री से बात करें। आरोपी पर Dh800 का जुर्माना और चार ब्लैक पॉइंट दिए जायेंगे।