यातायात पुलिस ने जारी किया अलर्ट
संयुक्त अरब अमीरात में वाहन चालकों के लिए यातायात अलवर जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि चुनिंदा वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी जाएगी। रविवार को Abu Dhabi Police ने the Integrated Transport Centre के साथ मिलकर कामगारों की बसों पर चुनिंदा समय के लिए पाबंदी लगा दी है।
किन रोड पर लगाई गई है पाबंदी?
अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी गई है कि Sheikh Zayed Bin Sultan Street, Sheikh Zayed Bridge से लेकर Sheikh Zayed Tunnel तक ( Al Qurm Street) पर दोनों ही डायरेक्शन में पाबंदी लगा दी गई है। इस बात की जानकारी दी गई है कि कामगारों की ऐसी बसें जिनमें 26 या इससे अधिक यात्री सवार हो सकते हैं उनके प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है।
पुलिस अधिकारियों के द्वारा जानकारी दी गई है कि लोगों को अल्टरनेट रूट का इस्तेमाल करना होगा। साथ ही यातायात नियमों का पालन करने की भी अपील की गई है।