किसी तरह के यातायात नियमों का उल्लंघन न करें
संयुक्त अरब अमीरात में अगर आप ड्राइविंग कर रहे हैं तो आपको यह बात ध्यान में रखनी होगी कि किसी तरह के यातायात नियमों का उल्लंघन न हो। ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाने के बाद लापरवाही न दिखाएं। सड़क पर अपने साथ-साथ दूसरों का भी ख्याल रखें।
यह है जुर्माने की लिस्ट
यातायात नियमों के उल्लंघन में पकड़े जाने पर Dh3,000 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। ड्रग या शराब के नशे में वाहन चलाने पर आरोपी को लाइसेंस रद्द कर जेल और जुर्माने की सजा दी जा सकती है।
जिसके लिए लाइसेंस दिया गया है उसके स्थान पर दूसरा वाहन चलाने पर Dh400 जुर्माना और 12 ब्लैक पॉइंट। विदेशी लाइसेंस जिसे अनुमति नहीं है उसके इस्तेमाल पर Dh400 का जुर्माना लगाया जाएगा।
एक्सपायर लाइसेंस के साथ वाहन चलाने पर Dh500 जुर्माना, 4 black points, 7 दिन के लिए वाहन जब्ती। ड्राइविंग लाइसेंस नहीं रखने पर Dh400। इसके अलावा और कई गंभीर यातायात नियम उल्लंघन पर Dh3,000 यानी कि 65243.18 रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।