कोरोना को लेकर नए निर्देश दे दिए है
संयुक्त अरब अमीरात में National Emergency Crisis and Disasters Management Authority (NCEMA) ने कोरोना को लेकर नए निर्देश दे दिए हैं। इन नियमों के मुताबिक pre-travel Covid PCR test कराने की जरूरत नहीं है। Etihad Airways के मुताबिक उन लोगों को पूर्ण रूप से टीकाकृत माना जायेगा जिनके पास क्यूआर कोड वाला Covid-19 vaccination certificate हो।
यहां पर करना होगा पीसीआर टेस्ट
वहीं अमीरात एयरलाइन के मुताबिक WHO या United Arab Emirates (UAE) के द्वारा मान्यता प्राप्त वैक्सीन लेना जरूरी है। अगर किसी यात्री ने टीका नहीं लिया है तो उसे अबू धाबी में यात्रा के लिए उड़ान के 48 घंटे के अंदर किया गया पीसीआर टेस्ट प्रस्तुत करना होगा।
संयुक्त अरब अमीरात में किन वैक्सीन को मिली है मान्यता ?
- AstraZeneca (Vaxzevria)
• AstraZeneca (SK Bioscience Co Ltd. from Korea)
• Covishield
• Covovax
• Covaxin
• Janssen
• Moderna
• Nuvaxovid
• Pfizer-BioNTech (Comirnaty)
• Sinopharm
• Sinovac
• Sputnik V