Update: उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल धंसी, 36 मजदूर फंसे, भूस्खलन से हादसा। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, मजदूर सुरक्षित, ऑक्सीजन सप्लाई हो रही। पुलिस, SDRF, NDRF बचाव में लगे, मलबा साफ करने का काम चल रहा।
🚧 निर्माणाधीन टनल ढही उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक बड़ा हादसा हुआ है जहां एक निर्माणाधीन टनल अचानक ढह गई है। इस घटना में दर्जनों मजदूरों के फंसे होने की खबर है।
👷♂️ मजदूरों की सुरक्षा पर संकट उपजिलाधिकारी डुंडा, बृजेश तिवारी के अनुसार, चारधाम यात्रा मार्ग पर यह दुर्घटना घटी है और फंसे हुए मजदूरों की संख्या दर्जनों में हो सकती है।
🆘 राहत और बचाव कार्य तेज खबर मिलते ही उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से राहत और बचाव दलों को दुर्घटना स्थल के लिए रवाना किया गया है और घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है।
🌧️ भूस्खलन से हादसा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा भूस्खलन के कारण हुआ है। फंसे मजदूरों को ऑक्सीजन पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन दी जा रही है।
🕒 तड़के हुआ हादसा रविवार तड़के यह घटना घटी जब निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा अचानक टूट गया और लगभग 40 श्रमिक अंदर फंस गए।
🚒 बचाव दल सक्रिय पुलिस, NDRF, SDRF, अग्निशमन विभाग, और NHIDCL के कर्मचारी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
🛣️ यात्रा मार्ग में कमी इस सुरंग के बनने से उत्तरकाशी से यमुनोत्री धाम तक की दूरी 26 किलोमीटर कम हो जाएगी।