Top 3 Sub Compact SUVs: भारत के अंदर जो सब कंपैक्ट एसयूवी वाला सेगमेंट है, उसमें बहुत सारी गाड़ियां ऑफर की जाती है। इस सेगमेंट के अंदर 3.5 मीटर से लेकर 4 मीटर लेंथ की गाड़ियां बेची जाती है, इस सेगमेंट में अक्टूबर 2023 वाले महीने में जो टॉप 3 सबसे ज्यादा गाड़ियां बिकी है, उनकी टोटल सेल आर्टिकल में बताई गई है।
Top 3 Sub Compact SUVs: नेक्सन, ब्रेजा और पंच है शामिल
1. टाटा मोटर्स नेक्सन – टोटल 16,887 यूनिट बिके
इस लिस्ट में पहले नंबर पर टाटा मोटर्स कंपनी की नेक्सन है। इसके पिछले महीने यानि की अक्टूबर 2023 में टोटल 16,887 यूनिट की बिक्री हुई हैं और अक्टूबर 2022 में इस गाड़ी के टोटल 13,787 यूनिट बिके थे, यानी कि साल-दर-साल इस गाड़ी के 3,120 यूनिट ज्यादा बिके हैं।
2. मारुति सुजुकी ब्रेजा – टोटल 16,050 यूनिट बिके
पहले नंबर पर मारुति सुजुकी कंपनी की ब्रेजा गाड़ी है। इसके पिछले महीने यानि की अक्टूबर 2023 में टोटल 16,050 यूनिट की बिक्री हुई हैं और अक्टूबर 2022 में इस गाड़ी के टोटल 9,941 यूनिट बिके थे, यानी कि साल-दर-साल इस गाड़ी के 6,109 यूनिट ज्यादा बिके हैं।
3. टाटा मोटर्स पंच – टोटल 15,317 यूनिट बिके
इस लिस्ट में ये दूसरी टाटा मोटर्स की गाड़ी है जिसका नाम टाटा पंच है, इसके पिछले महीने यानि की अक्टूबर 2023 में टोटल 15,317 यूनिट की बिक्री हुई हैं और अक्टूबर 2022 में इस गाड़ी के टोटल 10,982 यूनिट बिके थे, यानी कि साल-दर-साल इस गाड़ी के 4,335 यूनिट ज्यादा बिके हैं।