3 दिन के अंदर पासपोर्ट बना कर देते हैं अधिकारी
भारतीय नागरिकों को पासपोर्ट बनवाने में किसी तरह की परेशानी ना इसके लिए भारत सरकार तमाम तरह की कोशिश करती है। इसके अलावा PASSPORT और VISA को लेकर बढ़ रही फ्रॉड के खिलाफ भी अधिकारियों के द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाती है।
अब तो सरकार लोगों के लिए ऐसी सुविधा ला चुकी है जिसके तहत मात्र 3 दिन के अंदर पासपोर्ट बना कर दे दिया जाता है, यह प्रक्रिया Tatkal स्कीम के तहत लोगों को जल्द पासपोर्ट की सुविधा देने के लिए है।
कैसे बनवाया जाता है Tatkal PASSPORT?
सबसे पहले अपना आवेदन फॉर्म जमा कर दें। इसके बाद आपको ग्रांटेड स्टेटस मिलने के बाद पासपोर्ट मिल जायेगा जिसमे करीब 3 दिन लगते हैं।
कितना लगता है शुल्क?
इस सेवा का लाभ उठाने के लिए 3500 से 4000 रुपये जमा करना होता है। जिनकी उम्र 15 वर्ष से कम है उनके लिए 3000 रुपये शुल्क लगेगा।
भारतीय पासपोर्ट के साथ बिना VISA के करें 60 देशों की यात्रा
जी हां, अगर आपके पास भारतीय पासपोर्ट है तो आप बिना वीजा के करीब 60 देशों की यात्रा कर सकते हैं।
बिना VISA के भी विदेश जाना संभव, खाड़ी समेत 60 देश हैं लिस्ट में शामिल https://t.co/u0KucliYox
— GulfHindi.com (@gulfhindinews) July 29, 2022
यात्री अपनी जरूरत के हिसाब से तत्काल पासपोर्ट की सेवा के लिए आवेदन करते हैं लेकिन ऐसे भी कई तरह के यात्री हैं जिन्हें तत्काल पासपोर्ट की सेवा नहीं दी जाती है। जैसे कि :
1. अगर किसी को विदेश मंत्रालय द्वारा पंजीकरण और अन्य तरीके से भारतीय नागरिकता दी जाती है तो उसे Tatkal स्कीम के तहत जल्द पासपोर्ट बनवाने की अनुमति नहीं होती है।
2. भारत/ इमरजेंसी सर्टिफिकेट केस में प्रत्यर्पित यात्री को भी इस सेवा का लाभ नहीं दिया जाता है।
3. विदेश में जन्म लेने वाला भारतीय नागरिक को, उसके भारतीय माता पिता होने के बावजूद भी इस सेवा का लाभ नहीं दिया जाता है।
4. अगर किसी यात्री को सरकार के खर्च पर भारत लाया जाता है तो उसे भी Tatkal स्कीम के तहत पासपोर्ट बनवाने की अनुमति नहीं होती है।