1 मार्च से रमजान का महीना शुरू हो गया है और लोग अपनी अपनी तैयारी में जुट गए हैं। इंस्टाग्राम अलग-अलग तरह के प्रतियोगिता और इवेंट्स की घोषणा की जा रही है ताकि इसमें भाग लेकर लोग त्योहार के उत्सव को दोगुना कर सकें।

दुबई में सबसे सुंदर घर को दिया जाएगा कैश प्राइज
बताते चलें कि इस बात की जानकारी दी गई है कि दुबई में जो भी अपने घर को सबसे सुंदर तरीके से सजा जाएगा उसके लिए इनामी प्रतियोगिता की घोषणा की गई है। विजेताओं को कई तरह के गिफ्ट्स की घोषणा की गई है जो सबसे सुंदर घर के आधार पर दिया जाएगा। Brand Dubai और Ferjan Dubai की तरफ से best-decorated homes के लिए ईनाम की घोषणा की गई है।
क्या दिया जाएगा जाएगा ईनाम के तौर पर?
विजेताओं को ईनाम के तौर पर Dh200,000 कैश, Umrah tickets और कई दूसरे गिफ्ट जीतने का मौका होगा। पहला ईनाम के तौर पर Dh100,000 दिया जाएगा। दूसरे ईनाम के तौर पर Dh60,000 और तीसरे ईनाम के तौर पर Dh40,000 दिया जाएगा। रमजान के आखिरी दिन विजेता का नाम घोषित किया जाएगा।
कैसे ले सकते हैं भाग?
दरअसल अपने घर की वीडियो @branddubai और @ferjan.dubai को टैग करते हुए इंस्टाग्राम के पब्लिक अकाउंट पर शेयर करना होगा। साथ ही #Dubai’s_Best_Decorated_Ramadan_Homes_2025 जैसे आधिकारिक हैसटैग का भी इस्तेमाल करें।




