Yes Bank ने लागू किया नया ब्याज दर
प्राइवेट सेक्टर बैंकों में से एक Yes Bank ने 25 और 35 महीने के लिए नया FD टेन्योर लॉन्च किया है। इस नए टेन्योर पर आम जनता समेत सीनियर सिटीजन को काफी अच्छा लाभ मिलने वाला है। बैंक के लेटेस्ट रेट 12 जनवरी 2023 से लागू हैं। 7 दिनों से 14 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 3.25% की ब्याज दर, 15 दिनों से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा पर 3.70% की ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
इतना मिल रहा है फायदा
वहीं 46 दिनों से 90 दिनों के FD पर 4.10% की ब्याज दर और 91 दिनों से 180 दिनों के जमा पर 4.75% की ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। 181 और 271 दिनों के बीच परिपक्व होने वाली जमाओं पर 5.75% की ब्याज दर, 272 और 1 वर्ष के बीच परिपक्व होने वाली जमाओं पर 6.00% की ब्याज दर और 1 साल से 120 महीने में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 7% की ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
वहीं कई स्पेशल एफडी भी हैं जिन्हें लॉन्च किए गए हैं। 20 महीने से 22 महीने के जमा पर 7.25% की ब्याज दर और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% की ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। 30 महीने की एक नई सावधि जमा अवधि पर 7.50% की ब्याज दर और वरिष्ठ नागरिकों को 8.00% की ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। 15 महीने की एक नई जमा पर 7.25% की ब्याज दर और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% की ब्याज दर मिलेगी।
यहां मिलेगा सबसे अधिक फायदा, बस इतने दिन करें निवेश
वहीं अभी फिलहाल लॉन्च हुए 25 महीने की जमा पर आम जनता को 7.50% और सीनियर सिटीजन को 8% ब्याज दर का लाभ मिलेगा। वहीं 35 महीने वाले जमा पर आम जनता को 7.75% और सीनियर सिटीजन को 8.25% ब्याज दर का लाभ मिलेगा। 1 लाख के जमा पर हर महीने 690
रुपये महीना मिलेगा जो की 8.25% के ब्याज पर होगा.